अंतराष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन के राजनीक को किया गिरफ्तार ,दोनों देशो में बढ़ा तनाव

मॉस्को: रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. यूक्रेन सीमा की ओर 40 हजार सैनिक और भारी हथियारों को रवाना करने के बाद रूस ने अब यूक्रेन के एक राजनयिक को हिरासत में लिया है.

रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने बताया कि शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में यूक्रेन के महावाणिज्यदूत को एक रूसी नागरिक के साथ मुलाकात के दौरान गिरफ्तार किया गया.एफएसबीका आरोप है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने कानून लागू करने वाली एजेंसियों और एफएसबी के डाटाबेस से गोपनीय प्रकृति की सूचनाएं हासिल कीं.

रूस की संवाद समितियों ने एफएसबी के बयान जारी किए. हालांकि इसमें और ब्यौरा नहीं दिया गया है. बताते चलें कि रूस इन दिनों यूक्रेन सीमा के पास अपनी सैनिक मौजूदगी मजबूत कर रहा है. जिसके चलते यूक्रेन के साथ उसका गंभीर सैन्य तनाव बना हुआ है. अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस जैसे पश्चिमी देश खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े हैं और रूस से तनाव कम करने की अपील कर रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button