अंतराष्ट्रीयअपराधप्रमुख ख़बरें

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी !!

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस जंग में हर दिन कई जिंदगियां अपनी जान गंवा रही हैं और लाखों लोग पलायन करने को मजबूर हैं. यूक्रेन में हर दिन लाखों लोग घर और देश छोड़कर जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की अपने देश यूक्रेन को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है, जो उन्होंने देश छोड़ने से मना कर दिया है. यूक्रेन के सैनिको व राष्ट्रपति की इस हिम्मत की हरकोई तारीफ कर रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो यूक्रेन का है जो काफी इमोशनल कर देने वाला है.

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कवायद शुरू !!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि यूक्रेन के सैनिक अपना परिचय पिता, ड्राइवर, छात्र और बिजनेसमैन के तौर पर दे रहे हैं. वीडियो के आखिरी में एक दिल छू लेने वाला संदेश दिया गया है कि ‘हम में से कोई भी युद्ध के लिए पैदा नहीं हुआ है, लेकिन हम अपने देश की रक्षा के लिए यहां मौजूद हैं’.

लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं

इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘अगर कल हमारे साथ ऐसी परिस्थिति होगी, तो हम किस तरह रिएक्ट करेंगे? तो वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा है कि ईश्वर करे कि वो दिन कभी नहीं आए.’

35 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कैप्शन दिया गया है कि ‘ये वीडियो साल 2014 में बनाया गया था, जो मौजूद हालात के साथ मैचकर रहा है. संघर्ष का कड़ा और ज़िंदगी बदल देने वाला प्रभाव वैसा का वैसा है.’ वीडियो को अब तक 3.5 मिलियन यानि 35 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है. मिनट भर का ये वीडियो लोगों को इमोशनल कर रहा है. इसे 5 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button