व्यापार

रुपया तीन पैसे की तेजी के साथ 73.88 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई विदेशी कोषों के सतत निवेश तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर बृहस्पतिवार को तीन पैसे की तेजी के साथ 73.88 पर बंद हुई। अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.85 पर खुला। दिन में 73.75 से 73.89 बीच घट बढ के बाद विनिमय दर अंत में 73.88 प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बुधवार को बंद के समय विनिमय दर 10 पैसे की तेजी के साथ 73.91 रुपये प्रति डॉलर था जो करीब एक माह का उच्चतम स्तर है। लगातार पांचवें कारेाबारी सत्र में रुपये में तेजी रही। इस बीच छह प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर का सूचकांक 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 92.04 हो गया। घरेलू मोर्चे पर, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई-30 सेंसेक्स 431.64 अंक बढ़कर 44,259.74 अंक पर बंद हुआ। शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जिन्होंने बुधवार को निवल आधार पर 24.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 1.21 प्रतिशत घटकर 48.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button