रीता पटेल होंगी जौनपुर से अपना दल एस-बीजेपी की संयुक्त प्रत्याशी
जौनपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रीता पटेल को एनडीएम के प्रमुख घटक अपना दल एस और बीजेपी की संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया गया है. अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने नाम की घोषणा की. अपना दल ने प्रत्याशी गठबंधन से घोषित किया है. रीता पटेल ने जौनपुर के वार्ड नम्बर 59 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. हालांकि जिले के कुल 83 सदस्य हैं जिसमें अपना दल के सात सदस्य हैं, बीजेपी के 10 सदस्य होने के कारण इन दोनों पार्टियों के लिए जीत की राह मुश्किल ही दिख रही है.
इससे पहले, एनडीए का प्रमुख घटक अपना दल (एस) ने कहा था कि पार्टी जौनपुर और सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी. इस पर NDA में सहमति बन गई थी. अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा था कि राष्ट्रीय कार्यसमिति में मंत्रणा करने के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा केंद्रीय नेतृत्व करेगा. इसके बाद आज घोषणा कर दी गई.
रीता पटेल वार्ड नंबर 59 से जिला पंचायत सदस्य हैं. इनके पति राकेश पटेल अपना दल के जिला महासचिव हैं. रीता पटेल अपने पति के साथ सात साल से अपना दल (एस) में सक्रिय रही हैं. इनके पास उसरव पुरवा में मस्त्य पालन के लिए हैचरी है, जो जिले की सबसे बड़ी हैचरी बताई जाती है. बता दें कि कि जिला पंचायत चुनाव 3 जुलाई को होना है. भाजपा ने सहयोगी अपना दल एस को जौनपुर सीट से प्रत्याशी उतारने की हरी झंडी गुरुवार को दी थी.
गौरतलब है कि जौनपुर में सपा डॉक्टर जितेंद्र यादव की पत्नी निशी यादव के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुटी हैं. 1995 में आखिरी बार भाजपा ने यहां जीत दर्ज की थी. भाजपा के कई लोग टिकट की दावेदारी में लगे थे लेकिन यह सीट अपना दल (सोनेलाल) के खाते में चली गई.