मनोरंजन

रितेश से शादी करना मेरी मज़बूरी थी: राखी सावंत

नई दिल्ली :बिग बॉस-14 कंटेस्टेंट राखी सांवत शो के ऑफएयर होने के बाद भी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। वह कई वजहों से चर्चा में हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी मां की बीमारी और शादीशुदा लाइफ को लेकर लोगों की नजरों में बनी हुई हैं। ऐसे ही अब एक बार फिर राखी ने अपनी शादी और पति रितेश का जिक्र किया है और बताया कि अपनी मां के कैंसर सर्जरी में अपने पति द्वारा दिये गए आर्थिक मदद को लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने रितेश को ‘व्हाट्सएप फ्रेंड’ कहते हुए भी खुलासा कि वह मजबूरी में रितेश से शादी की थीं क्योंकि उनके पीछे एक गुंडा पड़ गया था।
राखी ने बताया कि उन्हें इस बात का यकीन था कि अगर उनकी रितेश से शादी होती है तो वह उन कठिन परिस्थियों से उबर जाएंगी, जिससे वह लंबे समय से जूझ रही थीं। राखी से शादी करने के लिए रितेश राजी तो हो गया लेकिन बड़ा बिजिनेसमैन होने के नाते उसने सार्वजनिक नहीं बल्कि उसने प्राइवेट शादी की।

बिग बॉस के घर राखी ने खुलासा किया था रितेश पहले से शादीशुदा था। वह आगे कहती हैं कि मैंने कोरोना वायरस, लॉकडाउन के दौरान अकेले ही 7-8 महीने दुख में गुजार दिये। इस दौरान मैं कैसे रही, इस बारें में कोई नहीं जानता है। मैं डिप्रेशन में थी। इस दौरान रितेश की बहन ने मुझे उसकी शादी के बारें में बताया और मुझे अर्लट भी किया।

राखी आगे ये स्वीकार करते हुए कहा कि शुरू के दिनों में वह रितेश से प्यार नहीं करती थीं, वह केवल एक ‘व्हाट्सएप फ्रेंड’ था। लेकिन वह रितेश से प्यार करने लगेगीं ये बात उन्हें नहीं पता था। अब रितेश से धोखा खाने के बाद वह अब खुद से और भगवान को प्यार करती हैं।

इस बातचीत के दौरान राखी खुलासा करते हुए कहा कि मैंने उसे अपनी मां के कैंसर के बारे में रितेश को बताया, लेकिन मैंने उनसे कोई मदद नहीं ली। वह आगे कहती हैं कि करण जौहर, सलमान खान, सोहेल खान, फराह खान, और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां उनकी मां के कैंसर की सर्जरी होने के बाद मिलने के आए। लेकिन मैंने अपने पति रितेश से मदद नहीं मांगी और नहीं उसकी कोई मदद स्वीकार की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button