बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए …
ममता बनर्जी बोलीं- सभी अधिकारी राहत – बचाव कार्यों में लगे बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के साथ हुए दुख दहादसे से गहरा झटका लगा। राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी, आईजी उत्तर बंगाल राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जो भी घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।”
पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुरुवार को गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं।
क्या बोले राजस्थान सीएम? –राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी हादसे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यात्रियों की जान जाने के बारे में जानकर दुखी हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना।”
26 साल बाद हुई Yezdi Bikes की वापसी !!
रेल मंत्री बोले- पीएम मोदी को घटना के बारे में बताया – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर ट्वीट कर कहा, “मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।”
पटना जंक्शन के मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया कि बिहार गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में पटना जंक्शन से 98 और मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 लोग सवार हुए थे। जलपाईगुड़ी हादसे में राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ रवाना, ट्रेन में बिहार से सवार हुए थे 103 लोग ,
पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुरुवार को गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए हैं।