लखनऊ

राष्ट्रीय अति दलित महासंघ ने राजनीतिक दलों से मांगी हिस्सेदारी

लखनऊ । समाज के आर्थिक,समाजिक,राजनीतिक तथा शारीरिक उपेक्षा के प्रति उदासीनता को लेकर राष्ट्रीय अति दलित महासंघ ने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वाल्मीकि समाज उसी दल को वोट व सपोर्ट करेगा जो पार्टी आखिरी पायदान पर खड़े वाल्मीकि समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पंजाब व हरियाणा की तरह उच्चतम न्यायालय के अनुसार एस.एसी आरक्षण का उपवर्गीयकृत प्राथमिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश के राज्य में 5 प्रतिशत आरक्षण नर्धारित करने की घोषणा को चुनावी घोषणापत्र में समायोजित करने का काम करेगी। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज को विधान परिषद व राज्य सभा में मनोनीत करने व पूर्व की तरह स्थानीय निकाय के सभी नगर निगम,नगर परिषद व नगर पंचायत में वाल्मीकि,धानुक समाज का एक-एक सदस्य नामित किया जायें। उक्त बातें आज यूपी प्रेसक्लब में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू वाल्मीकि ने पत्रकारों से कहीं। इस मौके पर महासंघ के राष्ट्रीय महासचित जगदीश अटल वाल्मीकि ने उत्तर प्रदेश सरकार से समाज के निम्न समस्याओं को हल करके समाज का आर्थिक,सामाजिक,राजनैतिक,शारीरिक शोषण को समाप्त करने की मांग किया। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री रामकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल व सतीश खरे,सुनील फाइटर, विजय धानक,महेश धानुक,विकास धानुक, श्रवण धानुक, रिन्कू चौधरी, ज्ञान बाबू, नरेश वाल्मीकि आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button