main slideअंतराष्ट्रीय

Volodymyr Zelensky हीरो या असफल राष्ट्रपति ?

नई दिल्ली जहां एक तरह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) रुकने को तैयार नहीं है वहीं वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelensky) भी अपनी ज़िद पर अड़े हैं और किसी भी कीमत पर झुकने को तैयार नहीं है . एक स्टैंड-अप कॉमेडियन पहले तो देश का राष्ट्रपति बन गया और अब युद्ध में अपने देश का नेतृत्व कर रहा है.

युद्ध के पहले दिन से अभी तक की स्थिति – इस समय युद्ध में साफ़ तौर पर रूस का पलड़ा भारी दिख रहा है. रूस ने यूक्रेन के काफी शहरों पर कब्ज़ा करने का दावा किया है. इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने का भी दावा किया है. वही दूसरी तरह यूक्रेन भी खुद को शक्तिशाली दिखाने से पीछे नहीं हट रहा है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है की वह रूस का डट कर सामना कर रहे है, लेकिन जिस तरह से रूस की सेना एक-एक कर के यूक्रेन के शहरों पर अपना कब्ज़ा जमा रही है उससे साफ़ हो गया है कि इस इस समय रूस यूक्रेन से ज़्यादा मज़बूत स्थिति में है.

यूक्रेन में बढ़ा पलायन – यूक्रेन और रूस के बीच में चले युद्ध के कारण आम जनता की ज़िंदगी नरक से बदतर हो गयी है. रूस की सेना के द्वारा लोगों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है. यूक्रेन की बिल्डिंग पर अटैक की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया और टीवी चैनल पर देखने को मिल रही है. लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने को मजबूर हो गए है. UN की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 फरवरी से अभी तक इस युद्ध में 2000 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके है जिसमे बच्चे भी शामिल है.

Volodymyr Zelensky
Volodymyr Zelensky

यूक्रेन को विश्व के कई देशों का समर्थन – रूस और यूक्रेन की इस लड़ाई में यूक्रेन को विश्व के अनेक देशों का समर्थन मिल रहा है. यही नहीं रूस के अंदर ही लोग रूस द्वारा किये हमले का विरोध करते नज़र आ रहे है. विश्व के अन्य देशों से यूक्रेन को हथियार और पैसों की मदद दी जा रही है. दोनों देशों की इस लड़ाई में अमेरिका शुरुआत से अहम भूमिका में नज़र आया है उससे उम्मीद की जा रही थी कि वह इस युद्ध के समय यूक्रेन को सैन्य और पैसे में मदद करेगा लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने 2 मार्च को अपने एक जन सम्बोधन में यह साफ़ कर दिया कि उनकी सेना इस युद्ध में हिस्सा नहीं लेगी, लेकिन वह यूक्रेन को अन्य हर सम्भव मदद करेंगे.

जेलेंस्की हीरो या ज़ीरो ? पहले एक स्टैंड-अप कॉमेडियन , उसके बाद देश के राष्ट्रपति और अब युद्ध में देश का मज़बूती से नेतृत्व. जिस तरह से जेलेंस्की बिना झुके मज़बूती से अपने देश के लिए डट कर रूस जैसे ताकतवर देश का समाना कर रहे है ऐसे में अगर उन्हें एक मज़बूत योद्धा कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा.

दुनिया आज उनकी आर्मी यूनिफार्म की pictures सोशल मीडिया पर शेयर कर के उन्हें यूक्रेन का सच्चा हीरो बता रही है. जितनी सच्चाई इस बात में है कि आज जेलेंस्की एक हीरो की तरह अपने देश के लिए लड़ रहे उतनी ही सच्चाई इस बात में भी है कि वह एक असफल राष्ट्रपति साबित हुए है. युद्ध होने की आशंका लगभग विश्व के प्रत्येक नागरिक को पहले से ही थी.

जनता की रक्षा में चूक – युद्ध की आशंका होने के बाद भी यूक्रेन की सरकार के पास अपने देश की जनता को सुरक्षित किसी स्थान पर पहुंचाने का कोई प्लान नहीं था. हाल ही में UN की एक रिपोर्ट के अनुसार 24 फरवरी से 2 मार्च तक इस युद्ध में 2000 से अधिक लोग मारे जा चुके है जिनमे बच्चे भी शामिल है. यूक्रेन में रह रहे दूसरे देश के लोगो के देश से निकलने के लिए सरकार ने कोई पुख्ता इंजाम नहीं किये थे.

‘हमारे देश को बचा लीजिए’ कश्मीर (Kashmir) में रहने वाली यूक्रेनी महिला की अपील !!

एक तरफ तरफ़ पुतिन रुकने को तैयार नहीं है और दूसरी तरफ ज़ेलेन्सकी झुकने को तैयार नहीं है. ज़ेलेन्स्की अभी तक की लड़ाई में मज़बूती के साथ डटे हुए है, लेकिन कहीं न कहीं उनकी लापरवाही ही रही है जिस कारण आज यूक्रेन की जनता का भविष्य दांव पर लग चुका है. देश की रक्षा के लिए राष्ट्रपति भवन छोड़ कर सड़क पर आकर लड़ना आपको दुनिया की नज़रों में हीरो बना सकता है लेकिन सही समय पर सही फैसला ना लेना आपको एक असफल लीडर भी साबित करता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button