राष्ट्रपति बनकर दुनिया के दूसरे बड़े महल में रहेंगे कोविंद, मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति पद पर चुने जा चुके हैं। वो 25 जुलाई को राष्ट्रपति के पद पर आसीन होते ही दुनिया की सबसे खूबसूरत और महंगी इमारतों में से एक के निवासी हो जाएंगे। यही नहीं, वो देश के प्रथम नागरिक बनते ही सबसे ज्यादा सुरक्षित और सबसे महंगे ‘राष्ट्रपति भवन’ में रहेंगे। उनके कहीं आने जाने के लिए शाही लिमोजिन कार भी उपलब्ध होगी। ये कार दुनिया के सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक मानी जाती है। इस कार की खूबियां भी ऐसी हैं कि आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे। इन सबके अलावा राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद देश में सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले संवैधानिक व्यक्ति भी बन जाएंगे। चलिए आपको रूबरू कराते हैं ऐसी ही कुछ खास बातों से जिनके भागीदार बनेंगे रामनाथ कोविंद।
– कभी साम्राज्यवाद के प्रतीक रहा वायसराय हाउस आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। भारत के राष्ट्रपति का भवन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रिहायशी भवन है। इसे बनाने में पूरे 17 साल लग गए थे। राष्ट्रपति भवन को 29 हजार लोगों ने बनाया और साल 1929 में ब्रिटिश सरकार को सौंप दिया गया। राष्ट्रपति भवन में शानदार 300 कमरे हैं। मौजूदा समय में भले ही दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्ष कहीं और रुकते हों, पर पहले राष्ट्रध्यक्षों के लिए भी रुकने की व्यवस्था यहीं हुआ करती थी।
– राष्ट्रपति भवन में मौजूदा समय में करीब 750 लोग काम करते हैं। इनमें से 50 तो रसोइए ही हैं, जो एक इशारे पर दुनिया की कोई भी डिश बना देते हैं। यहीं पर शानदार मुगल गार्डन है।
– खास बात ये है कि इस कार में कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होता और राष्ट्रपति अगर किसी भी अधिकारी से बात करना चाहे, तो वो आपात स्थिति में भी ऐसा कर सकते हैं। ये कार सेटेलाइट से जुड़ी होती है।
– राष्ट्रपति की मर्सिडीज बेंज एस-600 पुलमैन लिमोजिन कार बीआर 7 स्तर की सिक्यूरिटी से लैस होती है। इस कार के टायर पर भी निशाना लगाकर कार को रोकने की कोशिश बेकार ही होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कार की रिम भी कस्टमाइज्ड होने के साथ ही किसी भी हमले को झेलने की क्षमता रखती है। यही नहीं, टायर फटने के बावजूद ये कार सैकड़ों किलोमीटर चलने की हालत में होगी। कार के अंदर केबिन भी बेहद सुरक्षित है। इस कार में सिर्फ ड्राइवर की सीट की तरफ का ही सीसा खुलता है। राष्ट्रपति की पास ही ऑटोमेटेड लॉक कंट्रोल्स जैसा सिस्टम भी रहता है।