राम मंदिर का सपना पूरा होना हर देशवासी के लिए गौरव का दिन , मंदिर निर्माण से देश मे आएगी खुशहाली- राजीव शर्मा
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!
शिवालिक नगर नगर पालिका के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजीव शर्मा ने अपने साथियों के साथ रामजन्म भूमि अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर खुशी जताते हुए राम मंदिर में दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास के साथ सभी नगर वासियो को बधाई दी। हर्ष के इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे आराध्य श्री राम के भूमि पूजन कार्यक्रम से पूरे देश में जश्न का माहौल है हिंदुस्तान के हर देशवासी के लिए आज गौरव का दिन है। जिस दिन का इंतजार लंबे समय से हिंदुस्तान की जनता को था आज वो सपना साकार होने जा रहा है । हजारों कारसेवकों एवं राम मंदिर निर्माण के आंदोलन का हिस्सा रहे सभी सम्मानित साथियो को आज नमन करने का दिन है । निश्चित ही आज श्री राम जन्म भूमि का शिलान्यास भूमि पूजन होने पर देश में खुशहाली तरक्की ओर शांति आएगी लोग पहले से ज्यादा खुशहाल होंगे प्रभु श्री राम की कृपा ओर आशीर्वाद से देश तरक्की करेगा। सभी लोग अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना करें व अपना सहयोग दें!