main slideराज्यलाइफस्टाइल

राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, पारा 45 के पार

राजस्थान में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। राज्य अधिकांश शहरों में पिछले दो दिन से तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। चूरू, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह ही तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। जयपुर मौसम केंद्र ने गर्मी को लेकर जो अलर्ट जारी किया है, उससे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में रहने वालों की टेंशन और बढ़ सकती है।

अनमेंशन फीचर की टेस्टिंग कर रही है Twitter

इन जिलों में मौसम विभाग ने लू चलने के साथ तेज गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की है। लू लोगों को बीमार कर सकती हैं। उदयपुर शहर में आज तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो अप्रैल में पिछले 2 साल का सर्वाधिक तापमान रहा। श्रीगंगानगर में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश स्थानों का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। अगले दो दिन में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा । गर्मी के कारण जन जीवन पर असर हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button