main slideराजनीति

यूपी के माफिया, गुंडों को अब जेल में ही अच्छा लगने लगा है – राजनाथ सिंह

प्रतापगढ़ – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने प्रतापगढ़  में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी और मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की. राजनाथ ने कहा कि यूपी में जबसे भाजपा सरकार आई है गुंडे , माफियाअब बाहर रहना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि जेल की दीवारों के अंदर रहना पसंद करते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि बुलडोजर की चर्चा मैंने कभी नहीं सुनी थी.

 यूपी बुलडोजर चलते हुए मैंने सड़क पर देखा था. मैंने कहा कि अगर बुलडोजर कम पड़ें तो अगली बार और बुलडोजर खरीद लेना. जिन माफियाओं ने अलीशान महल खड़ा कर रखा था, उसको बुलडोजर से धराशाई करने बाद योगी ने फैसला किया कि वहां धनवान का घर नहीं बल्कि गरीबों का घर बनेगा.वहीं राजनाथ ने कहा की किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये आपके खाते में पहुंच रहा है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री राजीव गाधी ने अपनी लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था कि 100 पैसे ऊपर से भेजता हूं और 80 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. 15 पैसे ही लोगों तक ही पहुंचता है. हमारे प्रधानमंत्री करिश्माई काम कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज और भारत टी20 – सूर्यकुमार यादव का ताबड़तोड़ पचासा

सीधे किसान के खाते में पहुंच रहा है किसान सम्मान निधि का पैसा –किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये भेजते हैं तो पूरा पैसा आपको अब मिलता है. हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी ठिकानों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की थी. भाजपा सरकार देश को पूरी दुनिया में मजबूत कर रही है. आज भारत आर्थिक रूप से भी आगे बढ़ रहा है और सुरक्षा के क्षेत्र में भी मजबूत हो रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button