main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश की राजधानी में कोरोना से मौतों की बढ़ी रफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना से मौतों की रफ्तार बढ़ी। बीते 24 घंटों की बात करें तो अब यहां पर इनकी संख्या बढ़कर 21 हजार 259 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है।

इसी के साथ पाजिटिविटी रेट बढ़कर 25.65 पर पहुंच चुका है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं नौ लोगों को इस बीमारी से जान गई थी। इस तरह कुल एक्टिव केसों की संख्या 40 हजार के पास पहुंच गई है। सरकार भी संक्रमण को कम करने के लिए लगातार तरह-तरह की बंदिशें लगा रही है।

राजधानी में सामने आए 21 हजार केस, 23 की मौत, पाजिटिविटी रेट 25 पर पहुंचा

इसी क्रम में सरकार ने जो वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया था वह शुरू हो चुका है। शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहा। इससे पहले मंगलवार की सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली के लोकनायक अस्पताल का दौरा किया और वहां हालात का जायजा लिया।

धार्मिक स्थलों में आम जनता के प्रवेश प्रतिबंध?.. जाने पूरी खबर

जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि जो भी प्रतिबंध दिल्ली में लगाए जा रहे हैं वो मजबूरी हैं। प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं जितनी घ्जल्दी हो सकेगा हम प्रतिबंध हटा देंगे। इसी दौरान उन्होंने ये भी संकेत दिए थे कि आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे। शाम को उनके अनुमान से भी अधिक एक हजार मामले सामने आए। उन्होंने कहा था कि आज दिल्ली में जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

उनमें ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होगी जो केवल कोरोना की बीमारी के लिए अस्पताल में आए। जरूरत पड़ेगी तो हम 37,000 तक बेड तैयार करके 11,000 आईसीयू तैयार कर सकते हैं। दिल्ली में हर तरह के लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। एक जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक दिल्ली पुलिस के एक हजार से अधिक जवान भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button