प्रमुख ख़बरेंराज्यहेल्‍थ

राजगढ़ उपमंडल के तहत मंगलवार को एक बच्‍चा गहरी खाई नुमा गुफा में गिर गया;

राजगढ़। जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत मंगलवार देर शाम को एक बच्‍चा गहरी खाई नुमा गुफा में गिर गया। काफी जद्दोजहद के बाद बच्‍चे को गुफा से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 12 साल के बालक को निलकने में दो भाई सोनू ओर दिनेश ने अहम भूमिका निभाई। रात भर भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के बावजूद दोनों भाइयों ने एक छोटी सी गुफा में अपनी कोहनियों के बल धीरे धीरे 25 से 30 फीट तक अंदर जाकर नेपाली मूल के 12 वर्षीय बच्‍चे को बचाने के अथक प्रयास किए। बावजूद इसके उसे नहीं बचा सके। पूरे इलाके से दर्जनों लोग गुफा में फंसे 12 वर्षीय लड़के को बचाने में लगे हुए थे।

बिक्रम को एक साजिश के तहत झूठे केस में फंसाया;

दोनों भाइयों ने जान की परवाह किए बगैर संकरी गुफा से 12 वर्षीय लड़के को रस्‍सी के माध्‍यम से करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। क्षेत्र के जिन जिन लोगों तक सूचना पहुंची, सभी ने बारिश और कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर बच्‍चे को गुफा से बाहर निकलने के लिए कोशिश की।

इस मौके पर राजगढ़ के एसडीएम और डीएसपी, राजगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान भी पहुंच गए थे। 108 एंबुलेंस की सहायता से बच्‍चे को राजगढ़ अस्पताल लाया जा रहा था, तो एक बार लगा कि बच्‍चा बच सकता है। लेकिन राजगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम की कोशिश करने के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button