राजकीय आईएएस, पीसीएस कोचिंग सेन्टर में यूपी पीसीएस साक्षात्कार की तैयारी नि:शुल्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यू0पी0पी0सी0एस0 मुख्य परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करते हुए दिनाँक 15 जुलाई, 2020 से 25 अगस्त, 2020 तक साक्षात्कार कराये जा रहे हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 कोचिंग केन्द्र, हापुड़ में साक्षात्कार की ऑनलाइन तैयारी नि:शुल्क करायी जा रही है। यह जानकारी समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी ने दी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि मॉक इन्टरव्यू के पैनल के तौर पर पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य, विशेषज्ञ के तौर पर लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार में पूर्व में सम्मिलित सदस्य, सेवानिवृत्त,सेवारत आई0ए0एस0,आई0पी0एस0,वरिष्ठ पी0सी0एस0, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, नव चयनित आई0ए0एस0, आई0आर0टी0एस0, एस0डी0एम0, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, उस्मानिया विश्वविद्यालय आदि के विषय विशेषज्ञ,मनोविज्ञान विशेषज्ञ आदि अधिकारियों,विषय विशेषज्ञों आदि को सम्मिलित किया जाता है। इसके साथ ही विभिन्न अनुभवी अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न पदों की जानकारी की रिकॉर्डिंग का संस्था के यूट्यूब चौनल अथवा वेबलिंक के द्वारा भी देखा जा सकता है। निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि मॉक इन्टरव्यू में सम्मिलित होने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अथवा टेलीग्राम ग्रुप के जरिये जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7017390646 पर अथवा ई-मेल आई0डी0 पेंचबेींचनतध्हउंपसण्बवउ अथवा फेसबुक के जरिये सम्पर्क किया जा सकता है।