रश्मि देसाई के खूबसूरती का जलवा’

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज से छाई रहती हैं। टीवी सीरियल में बहू का किरदार निभाने वालीं रश्मि असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। अब उन्होंने अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं
लेटेस्ट फोटोशूट में रश्मि ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना हुआ है।वह कैमरे की ओर देखते हुए अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं।रश्मि ने बालों का बन बनाया है। कानों में उन्होंने छोटे इयररिंग्स पहने हुए हैं।
अपनी तस्वीरों के साथ रश्मि ने लिखा- ‘याद रखिए मैं ब्रह्मांड की टॉप सुपरमॉडल हूं।‘रश्मि की तस्वीरों पर जैस्मिन भसीन ने कमेंट किया, ‘बहुत ही एलिगेंट’। शेफाली बग्गा लिखती हैं, ‘प्रिटी’।वहीं उनके फैन्स भी तस्वीरों पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘गॉर्जियस दिख रही हैं।‘ एक ने कहा- ‘ब्लैक ब्यूटी’। तो एक अन्य ने लिखा- ‘स्टनिंग लुक्स सो हॉट’।
रश्मि देसाई टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से हैं हालांकि पिछले कुछ वक्त में उनका कुछ खास प्रोजेक्ट नहीं आया है।रश्मि देसाई ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत 2006 में सीरियल ‘रावण’ से की थी। इससे पहले उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार किए।सीरियल ‘उतरन’ से रश्मि को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इसमें उन्होंने तपस्या ठाकुर उर्फ तप्पू का रोल किया।