राज्य

रनवे पर फिसली फ्लाइट (फ्लाइट ) टला हादसा

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट (फ्लाइट )  हादसे का शिकार होने से बच गई. पायलट ने सूझबूझ दिखाई और विमान में सवार 50 यात्रियों की जान बचा ली. 1:20 बजे दिल्ली से जबलपुर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट AI-9617 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई. फिसलने से फ्लाइट मैदान में उतर गई. गनीमत रही कि पायलट ने प्लेन से नियंत्रण नहीं खोया.

जानकारी के मुताबिक यह फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर और फिर बिलासपुर जाने वाली थी. हादसे के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन तत्काल हरकत में आया और फ्लाइट के पास पहुंचा. इस दौरान विमान में सवार तकरीबन 35 यात्रियों को बस के जरिए एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंचाया गया. इसके बाद हादसे की जांच के आदेश दिए गए. फिलहाल हादसे को लेकर अधिकारी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.

इसके बाद एयरपोर्ट की बाकी उड़ानें कुछ समय के लिए रद्द कर दी गईं. रद्द फ्लाइट्स में ये फ्लाइट हुईं कैंसिल 6E 7307, 6E 6974, 6E 2073, SG 3006, SG 3024, 6E 6973, 6E 2071, SG 3012 शामिल हैं. एयरपोर्ट को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया था.

गौरतलब है कि देश में विमान हादसे बढ़ते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट कोस्टगार्ड के एक विमान का लैडिंग के वक्त इंजन फेल हो गया था. इसके चलते विमान असंतुलित हो गया. विमान रनवे छोड़कर भागने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, रनवे से उतरने के बाद विमान थोड़ी आगे जाकर रुक गया. इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. विमान की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक ये विमान चेन्नई से कानपुर आ रहा था. अचानक लैंडिंग के वक्त कोस्टगार्ड विमान असंतुलित होने के बाद रनवे से भटक गया. बताया जा रहा है कि विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के बाद काम करना बंद कर दिया था. इससे पहले भी देश में कई जगहों पर हादसे हुए. भिंड में तो वायु सेना का विमान ही हादसे का शिकार हो गया था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button