रनवे के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत

ओरेब्रो. स्वीडन में ओरेब्रो के बाहर स्काईडाइविंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 8 स्काईडाइवर्स और पायलट शामिल हैं. उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ओरेब्रो हवाई अड्डे पर रनवे के करीब ये विमान क्रैश हुआ. इसके तुरंत बाद इसमें आग लग गई. स्वीडिश पुलिस ने ये जानकारी दी.
स्वीडन पुलिस ने कहा, ‘गुरुवार को ओरेब्रो के बाहर ये हादसा हुआ. दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है.’ पुलिस ने कहा कि डीएचसी-2 टर्बो बीवर विमान में 8 स्काईडाइवर और एक पायलट मौजूद थे.
प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने इस हादसे पर अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे बहुत दुख है, मुझे ओरेब्रो में विमान दुर्घटना के बारे में दुखद सूचना मिली. मेरी संवेदनाएं इस कठिन समय में पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं.’
2019 में भी उत्तर-पूर्व स्वीडन के उमिया शहर के बाहर स्काईडाइवर ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत हो गई थी.