रणवीर सिंह इंटरनेशनल स्टार्स के साथ बॉस्केटबॉल कोर्ट कर रहे हैं जमकर प्रैक्टिस !!

रणवीर सिंह इंटरनेशनल स्टार्स के साथ बॉस्केटबॉल कोर्ट में दिखाएंगे दम, कर रहे हैं जमकर प्रैक्टिस रणवीर सिंह इस महीने के आखिर में अमेरिका के क्लीवलैंड शहर के लिए उड़ान भरेंगे और वहां ‘एनबीए ऑल-स्टार सेलिब्रिटी गेम’ में हिस्सा लेंगे. वे कॉमेडियन टिफनी हैडिश, अनुएल, मशीन गन केली जैक हार्लो के साथ बास्केटबॉल खेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. बता दें कि रणवीर को भारत में जब एनबीए का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था, तब उन्होंने कहा था, ‘मुझे बचपन से ही बास्केटबॉल और एनबीए से प्यार रहा है और म्यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट समेत पॉपुलर कल्चर पर पड़ने वाले इसके असर से प्रभावित रहा हूं.’
रणवीर ने न्यू लुक शेयर कर बताया फैशन में किसको करते हैं फॉलो, कहा-‘आज मूड है’ ए एल विजय के अगले प्रोजेक्ट में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, हॉरर-थ्रिलर स्टोरी
रणवीर सिंह भारत में एनबीए के ब्रांड एंबेसडर हैं. वे ‘एनबीए ऑल-स्टार सेलिब्रिटी गेम’ का हिस्सा बनने के लिए अमेरिका के क्लीवलैंड शहर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वे कुछ टॉप म्यूजीशियंस और बास्केटबॉल खिलाड़ियों के साथ बास्केटबॉल कोर्ट में अपना दम दिखाएंगे. रणवीर कॉमेडियन टिफनी हैडिश, मशीन गन केली, जैक हार्लो और क्वावो के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस गेम में पहले और आज के दौर के मशहूर एथलीट हिस्सा लेंगे, जिनमें क्लीवलैंड ब्राउन के माइल्स गैरेट, लास वेगास के टॉप फॉरवर्ड डियरिका हैम्बी और क्लीवलैंड कैवेलियर्स के लीजेंड बूबी गिब्सन और एंडरसन वैरेजाओ शामिल होंगे. यह मैच 18 फरवरी शुक्रवार को क्लीवलैंड के वोलस्टीन सेंटर में खेला जाएगा.
सैंडिल से कर दी शिक्षक की ‘पूजा’
अमेरिका के ‘नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन’ ने रणवीर सिंह को पिछले सितंबर में भारत का एनबीए का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था, जिन्हें उनकी जेनरेशन का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जा रहा है. एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों और सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है.
रणवीर सिंह भारत में एनबीए को फैलाने में करेंगे मदद – रणवीर सिंह भारत में लीग को बढ़ाने में मदद करने के लिए एनबीए की मदद करेंगे. एक्टर लीग के कई इनिशिएटिव्स में हिस्सा लेंगे जो एनबीए और उनके पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाए जाएंगे.
रणवीर सिंह ले रहे हैं ट्रेनिंग रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक सेशन के दौरान पुष्टि की है कि उन्होंने इस बड़े मैच के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वे कहते हैं, ‘मैं इस महीने के आखिर में ‘एनबीए सेलिब्रिटी ऑल-स्टार गेम’ खेलने के लिए क्लीवलैंड के लिए उड़ान भरुंगा. कुछ प्रेक्टिस करना बेहतर होगा, वरना नाक कट जाएगी.’
रणवीर भारत में एनबीए के हैं ब्रांड एंबेसडर – रणवीर को भारत में जब एनबीए का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था, तब उन्होंने कहा था, ‘मुझे बचपन से ही बास्केटबॉल और एनबीए से प्यार रहा है और म्यूजिक, फैशन और एंटरटेनमेंट समेत पॉपुलर कल्चर पर पड़ने वाले इसके असर से प्रभावित रहा हूं.’