main slideउत्तर प्रदेश

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, लोकसभा चुनाव को लेकर दायर हुई थी याचिका

  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने नोटिस जारी किया
  • अधिवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने दायर की थी याचिका, चार सप्ताह में मांगा जवाब

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यहां से सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग आफिसर को नोटिस जारी किया है। जन सृजन पार्टी के उम्मीदवार की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर यह याचिका दायर की गई है। कोर्ट ने इस मामले में चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति अनंत कुमार ने यह आदेश अधिवक्ता विजय प्रकाश श्रीवास्तव की याचिका पर दिया। इसमें कहा गया कि याची ने जन सृजन पार्टी से लखनऊ संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था, जिसे रिटर्निंग ऑफिसर व जिलाधिकारी लखनऊ ने नियम विरुद्ध तरीके से खारिज कर दिया था।याचिका में लखनऊ के जिलाधिकारी के साथ केंद्रीय निर्वाचन आयोग व इस सीट से चुने गए सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस याचिका पर तीनों पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि चार सप्ताह बाद तय की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button