प्रमुख ख़बरेंराज्य

रंगों के त्योहार होली पर ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट में लोगों को काफी परेशान;

पटना. बिहार में रंगों के त्योहार होली पर लोग अपने घर आने के लिए बेताब हैं. दूर दराज के अधिकतर लोग ट्रेनों में सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन, त्योहार के सीजन में ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी हमेशा से बनी रहती हैं, खासकर होली जैसे फेस्टिवल सीजन में. इस बार होली 18 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में अगर आप भी ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल रही है, तो हम आपको कुछ ट्रेनों की लिस्ट बता रहे हैं, जिसमें कुछ एडजस्ट कर आप सीट पा सकते हैं. आप थोड़ी आगे पीछे तिथि कर ट्रेन में सीट पा सकते हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग पर भी आपको सीट मिल सकती है.

गुटखा कारोबारी के यहां आईटी ने छापामारी !!

काफी लंबी वेटिंग लिस्ट

नई दिल्ली से पटना रूट पर आने वाले यात्रियों को 15 मार्च को पडिब्रुगढ़ राजधानी (12424), तेजस (12310) में सीटें नहीं मिलेंगी. इसी तरह दुरंतो (12274) में भी सीट उपलब्ध नहीं है. विक्रमशीला, संपूर्ण क्रांति में काफी लंबी वेटिंग लिस्ट है. हां, आप यात्रा करने के लिए 17 मार्च को मगध एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग ऑप्शन में आ सकते हैं. साथ ही, मगध में थर्ड एसी में भी सीट है. आनंदविहार से दानापुर आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस (13258) में भरमार सीटें हैं. इस ट्रेन के जरिए भी आप पटना आ सकते हैं.

इस तरह नई दिल्ली छपरा रूट पर 15 मार्च को ​बिहार संपर्क क्रांति (12566) में सीटें नहीं हैं. लेकिन, आप 17 मार्च को टिकट लेकर सफर कर सकते हैं, जिसमें आपको सेकेंड सीटिंग और थर्ड एसी में सीट मिल जाएगी. हालांकि, थर्ड एसी में अभी आरएसी है. वैशाली एक्सप्रेस (12554), लिच्छवी एक्सप्रेस (14006), अवध आसाम (15910) समेत अन्य ट्रेनों में टिकटों को लेकर मारामारी है. आपको बता दें कि होली पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है. लेकिन, अभी तक स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट नहीं आई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button