गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू !

रांची। योजनाओं का क्रियान्वयन और योजना के वास्तविक हकदार तक उसका लाभ पहुंचाना सरकारों के लिए शुरू से ही चुनौतीभरा काम रहा है। हाल के दिनों में इस दिशा में सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसे डाले जाने जैसे कई अच्छे प्रयास हुए हैं, जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता आई है, लेकिन अभी भी इस दिशा में काफी कुछ किया जाना बाकी है।
एप्पल ने जारी किया नई आईफोन 13 सीरीज !!
योजना की शर्तो को ऐसा बनाए जाने की जरूरत – वहीं झारखंड जैसे राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो वेबसाइट या एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की उलझनों में नहीं पड़ना चाहते। यही वजह है कि लाभ लेने में लोग कम रुचि दिखा रहे हैं। योजना की शर्तो को ऐसा बनाए जाने की जरूरत है, जिससे किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ लेने में कठिनाई न हो। कोई अपात्र इसका लाभ न उठा सके, इसके लिए निगरानी तंत्र भी सुदृढ़ हो। पेट्रोल सब्सिडी के लिए जारी किया गया सीएम सपोर्ट एप अब गूगल एप पर आ गया है। हालांकि जो लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें योजना का लाभ मिलने में देर न हो इसकी भी कोशिश की जानी चाहिए। रजिस्ट्रेशन में तेजी आए इसके लिए सरकारी तंत्र को भी तेजी से काम करना होगा।
दरअसल झारखंड में हाल ही में गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू हुई है। इसके तहत गरीबों के खाते में हर माह प्रति लीटर 25 रुपये की दर से अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल की खरीद के लिए 250 रुपये खाते में भेजने की व्यवस्था की गई है। योजना शुरू हुए एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू नहीं हो पाया है। रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है, वह भी धीमी रफ्तार से। 20 लाख के लक्ष्य के मुकाबले अभीतक लगभग दो लाख लोगों ने ही निबंधन कराया है। रजिस्ट्रेशन और नियमों की पेच को भी इसकी वजह बताया जा रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो गरीब तो हैं, लेकिन यह साबित करने के लिए उनके पास राशन कार्ड नहीं है।