main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

योगी ने तय की मतदान की ये तारीख!

लखनऊ। यूपी  में पंचायत चुनाव को लेकर चल रही काफी दिनों की उहापोह अब कुछ कुछ साफ हो गई है। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव मार्च 2021 को होंगे! पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक चुनाव कराने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद पंचायत विभाग के अफसर अलर्ट हो गए हैं। वोटर लिस्ट और परिसीमन फाइनल करने के काम में तेजी आ गई। पर अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई डेडलाइन तय नहीं है।

ग्राम पंचायत का कार्यकाल 25 दिसम्बर को होगा भंग :- यूपी में 25 दिसम्बर के बाद ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। 25 दिसम्बर की आधी रात से सभी ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। और जब तक चुनाव नहीं पूरे होते तब तक सभी अधिकार पंचायतीराज अधिनियम के तहत एडीओ स्तर के प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे।

31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराएं : सीएम योगी

योगी सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायत चुनाव यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 से पहले हो जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे 31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराने की तैयारी करें। इस निर्देश के बाद यह पूरी संभावना है कि विभाग तेजी के साथ ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के वार्डों के आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पर शीघ्र फैसला ले ले।

बैठक में अपने कार्य को बताया :- इस बैठक में मुख्य सचिव, पंचायतीराज, नगर विकास और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन आयुक्त मौजूद थे। इस बैठक में अफसरों ने सीएम योगी को पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। अफसरों ने सीएम योगी को बताया कि, मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण, चार जिलों में पंचायतों के पूर्ण परिसीमन और 49 जिलों में आंशिक परिसीमन की कार्यवाही चल रही है। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायतों का वार्ड निर्धारण और वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन व मतपत्रों की छपाई का कार्य भी होना है।

सीमा विस्तार प्रक्रिया रोकने की संभावना :- बताया जा रहा है कि सीएम योगी ने पंचायतों के चुनावों तक नगरीय निकायों के सीमा विस्तार की प्रक्रिया को रोकने का आदेश दिया है। बैठक में सीएम योगी का पूरा कवायद ग्राम पंचायत चुनाव को मार्च माह 2021 में खत्म कराने की है। बताया जा रहा है कि भाजपा संगठन की भी यही इच्छा है। बोर्ड परीक्षा इस बार अप्रैल माह में होने की संभावना है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button