अंतराष्ट्रीय

ये 10 बातें चीन के बारे में जानकर घूमने लगेगा दिमाग!

अगर आप इतिहास की किताबें पढ़कर चीन को धोखेबाज मानते हैं, या फिर चाइनीज माल का हाल देखकर चीन से नफरत करते हैं तो हम आपको चीन के बारे में 10 ऐसी बातें बताते हैं, जिससे आप चीन के बारे में नए सिरे से सोचने पर मजबूर हो जाएंगे…
चीन और रूस ऐसे देश हैं, जो ज्यादातर देशों से अपनी सीमाएं शेयर करते हैं. चीन के 14 पड़ोसी देश हैं.

अगर आप सोचते हैं कि लाल नेलपॉलिश लगे बड़े नाखून सिर्फ सुंदर महिलाओं की पहचान होती है, तो आप गलत हैं. यहां पुरुष भी बड़े नाखून रखते हैं. बड़े नाखून रखना संपन्नता का प्रतीक माना जाता है.
चीन में बच्चों को पैंपर पैंट्स पहनाने की परंपरा नहीं है. यहां बच्चों के लिए स्पेशल तरीके से डिजाइन किए गए पैंट्स होते हैं, जिनके बॉटम में बड़ा सा छेद रहता है. बच्चा यहीं से टॉयलेट करता है.

जहां ज्यादातर देशों में काले रंग को शोक का प्रतीक माना जाता है, वहीं चीन में सफेद रंग शोक जाहिर करने का प्रतीक है. अंतिम संस्कार में जाने के लिए चीनी लोग सफेद रोब पहनते हैं. ये रंग मौत का प्रतीक होता है.

दुनिया के किसी भी कोने में अगर आपको जायंट पांडा नजर आए, तो आंखें मूंदकर मान लीजिएगा कि उसपर चीन का अधिकार है. चीन ने इस प्रजाति को लीज पर लिया है. और तो और इनके बच्चों पर भी चीन का ही हक माना जाएगा.

चीन के अमीर लोग दूसरे को अपने बदले जेल भेज सकते हैं. चीन में खरीदने की क्षमता अमेरिका से ज्यादा है. इस लिहाज से चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग है. इसे ‘इटेबल बर्ड नेस्ट’ सूप या ‘स्विफ्टलेट’ भी कहते हैं. इस सूप की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता है वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है.

चीन में ऐसी कई गगनचुंबी ईमारतें हैं जो वीरान पड़ी हैं. उनमें कोई नहीं रहता. फिर भी वहां नई बिल्डिंगें बनाने का काम जोर शोर से चालू है. चीन का लक्ष्य है कि अगले 20 साल तक हर साल 20 शहर बनाए जाएंगे. हालांकि उन शहरों को बसाने की कोई प्लानिंग नहीं है. यही वजह है कि वहां के कई शहरों को ‘घोस्ट सिटी’ भी कहा जाता है.
चीन में अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जैम 10 दिनों का था. अगस्त 2010 की इस घटना में बीजिंग से मंगोलिया जाने वाले रूट पर 60 मील तक गाड़ियों की कतार लग गई.

चीन में खुदकुशी की इतनी घटनाएं होती हैं कि वहां बॉडी फिशर की भी नौकरी मिल सकती है. इन लोगों का काम नदी में से डेड बॉडी निकालने का होता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button