शिक्षा - रोज़गार
ये है नतीजे देखने की प्रोसेस, डिक्लेयर हुआ JEE Main का रिजल्ट
एजुकेशन डेस्क. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2016 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। स्टूडेंट्स इसे jeemain.nic.in और cbseresults.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस एग्जाम से स्टूडेंट्स को आईआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलता है। ये है रिजल्ट देखने की प्रोसेस…
– JEE Main का रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
– यहां पर ‘JEE Main 2016 Results’ की लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के ब्लैंक कॉलम फिल करें।
– डाटा सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे सेव करके प्रिंट भी ले सकते हैं।
– यहां पर ‘JEE Main 2016 Results’ की लिंक पर क्लिक करें।
– रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के ब्लैंक कॉलम फिल करें।
– डाटा सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे सेव करके प्रिंट भी ले सकते हैं।
12 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था एग्जाम :
– JEE Main एग्जाम में करीब 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
– 3 अप्रैल को JEE Main का ऑफलाइन पेपर हुआ था।
– 9 और 10 अप्रैल को एग्जाम का ऑनलाइन पेपर हुआ था।
– 12th और JEE Main के नंबर्स के बेस पर अंडर ग्रैजुएट कोर्स में मिलेगा एडमिशन।
– इस एग्जाम के जरिए IIT में एडमिशन होता है।
– JEE Main के 1.5 लाख कैंडिडेट्स JEE एडवांस एग्जाम में बैठ सकते हैं। ये एग्जाम 23 मई, 2016 को होगा।
– गुजरात, महाराष्ट्र, नगालैंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और ओडिशा JEE Main सिस्टम में शामिल हो गए हैं।
– 3 अप्रैल को JEE Main का ऑफलाइन पेपर हुआ था।
– 9 और 10 अप्रैल को एग्जाम का ऑनलाइन पेपर हुआ था।
– 12th और JEE Main के नंबर्स के बेस पर अंडर ग्रैजुएट कोर्स में मिलेगा एडमिशन।
– इस एग्जाम के जरिए IIT में एडमिशन होता है।
– JEE Main के 1.5 लाख कैंडिडेट्स JEE एडवांस एग्जाम में बैठ सकते हैं। ये एग्जाम 23 मई, 2016 को होगा।
– गुजरात, महाराष्ट्र, नगालैंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और ओडिशा JEE Main सिस्टम में शामिल हो गए हैं।