लाइफस्टाइल

ये है दुनिया का सबसे ‘सेक्‍सी’ शख्‍स

बॉलीवुड सितारों की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. दुनिया भर में उनके बेहिसाब फैंस हैं जो उन पर जान छिड़कते हैं. लेकिन जब बात दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष की आती है तो इस मामले में बाजी मारी है फ्रेंड्स फेम एक्टर पॉल रड ने. पॉल हॉलीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं और उन्हें दुनिया का सबसे आकर्षक पुरुष घोषित किया गया है.

रड ने सुपरहिट टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में फोएबे बफे के पति माइक हैनिगन की भूमिका निभाई है. 1990 के दशक में कई हिट हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करने के बाद रड ने आखिरकार खुद को मार्वल सुपरहीरो एंट-मैन के रूप में फिर से स्थापित किया और एवेंजर फिल्मों का बने.

आज के वक्त में उन्हें सुपरहीरो एंटमैन के तौर पर पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. जब ‘मुझे पता है कि लोग क्या सोचते हैं, लोगों को जब पता चलेगा कि मुझे इसके लिए चुना गया है तो वे कहेंगे, ‘क्या?’
एक्टर ने कहा, ‘यह झूठी विनम्रता नहीं है. मुझे सच में लगता है कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें मुझसे पहले ये सम्मान मिलना चाहिए.’ कम लोगों को मालूम है कि रड ने 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी, और उनके दो बच्चे हैं. उनके बेटे जैक की उम्र 17 साल है और डार्बी की उम्र 12 साल है. एक अच्छा कलाकार होने के अलावा रड एक कामयाब पिता और पति भी हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button