सोचे विचारें

ये है दुनिया का सबसे वीराना घर

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण ने लोगों को आइसोलेशन का सही मतलब समझा दिया है. इंग्लैंड में इन दिनों लोगों का रुझान ऐसे घरों की तरफ बढ़ गया है, जो सोसाइटी से दूर बसे हों. यहां का इन दिनों काफी चर्चा में है

कोरोना काल ने लोगों को आइसोलेटेड लाइफ जीने पर मजबूर कर दिया है. इंग्लैंड में अकेले रहने का चलन खास तौर पर काफी बढ़ गया है . ऐसे में 1500 फीट की ऊंचाई पर बसा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

यह घर इस हद तक वीराना है कि दूध के एक पैकेट के लिए लोगों को 4 किमी तक की दूरी तय करनी पड़ेगी. इस घर के आस-पास क्या, दूर-दूर तक कोई पड़ोसी या दूसरा घर नजर नहीं आएगा .

इस घर में न बिजली है और न ही गैस की कोई सुविधा. यहां तक कि वीराने घर में इंटरनेट फैसिलिटी की भी कोई उम्मीद नहीं है. यहां खाना बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करना होगा और बिजली के लिए सोलर पैनल लगवाया गया है.
दुनिया के सबसे वीराने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 200 साल पुराने इस घर में रहने के लिए लोग 15 करोड़ रुपये तक की कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button