खेल

ये बल्लेबाज करेगा राहुल के साथ ओपनिंग

नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. भारतीय टीम को इस सीरीज के खत्म होने के बाद 19 जनवरी से अफ्रीकी टीम के ही खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भिड़ना है. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर तब आई जब कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के दौरान वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. अब सवाल ये है कि रोहित की जगह ओपनिंग का जिम्मा कौन से बल्लेबाज संभालेगा.

साउथ अफ्रीका सीरीज पर केएल राहुल का ओपन करना लगभग तय है. उनके साथ रोहित शर्मा के ही पुराने साथी शिखर धवन ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं. बता दें कि लंबे समय से धवन टीम से बाहर थे. टेस्ट और टी20 में तो उनके नाम के ऊपर चर्चा भी नहीं होती थी, लेकिन वनडे क्रिकेट की वापसी होते ही धवन की भी टीम में वापसी हो चुकी है. अब धवन आगामी सीरीज में केएल राहुल के साथ ओपन कर सकते हैं.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम से कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बाहर हो चुके हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में विराट कोहली नहीं बल्कि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि रोहित पहले ही मांसपेशियो में खिंचाव होने की वजह से टीम से दूर हैं. उम्मीद थी कि वो वनडे सीरीज में वापसी कर लेगें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है. इनमें सबसे बड़ा नाम ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन का है. धवन को टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम में जगह नहीं मिली थी. वहीं आर अश्विन भी लंबे समय के बाद टीम में आए हैं. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में मौजूद हैं. हैरानी की बात ये है कि इस सीरीज पर टीम को जसप्रीत बुमराह के रूप में एक नया वाइस कैप्टन भी मिला है.

बता दें कि रोहित शर्मा कई और बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुंबई में अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक थ्रो-डाउन के वक्त एक बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वो दर्द में कराहते हुए नजर आए. हाल ही में घोषणा कर दी गई कि ये स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुका है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button