यूरोप के सबसे ऊंचे हिमशिखर माउंट एल्ब्रुस पर एसडीआरएफ के जवान ने फहराया तिरंगा

उतराखंड की स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स, एसडीआरएफ के जवान आरक्षी राजेंद्रनाथ ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस को फतह करने में सफलता हासिल की है.
360-एक्सप्लोरर महाराष्ट्र द्वारा अगस्त से 17 अगस्त तक यूरोप महाद्वीप की 5642 मीटर ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया था. जिसका उदेश्य स्वतंत्रता दिवस पर माउंट एलब्रुस पर आरोहण कर भारतीय ध्वज फहराना था. लेकिन, 13,14,15 अगस्त को खराब मौसम की चेतावनी ने टीम के सदस्यों को निराश कर दिया. लेकिन, बुलंद हौसलों वाली टीम के सदस्यों ने हार नहीं मानी. टीम ने अपनी रणनीति बदली और 12 अगस्त को ही एल्ब्रुस् को फतह कर वहां तिरंगा फहराया दिया. टीम ने मौसम की दुश्वारियों को भी धता बता दिया.
वर्ष 2001 से पुलिस में सेवा दे रहे आरक्षी राजेन्द्रनाथ पूर्व में भी एक कीर्तिमान हासिल कर चुके है. राजेंद्रनाथ उत्तराखंड के पहले ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्होंने माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया है. माउंट त्रिशूल को पर्वतारोहियों द्वारा प्री- एवरेस्ट के रूप में क्लाइम्बिंग किया जाता है. राजेन्द्र नाथ द्वारा पूर्व में भी सतोपंथ, चंद्रभागा-13 (6264 मीटर) एवं डीकेडी-2 (5670 मीटर) का भी सफलतापूर्वक आरोहण कर चुके हैं.
आरक्षी राजेंद्रनाथ की इस सफलता पर उत्तराखंड पुलिस में उत्साह का माहौल है. DGP अशोक कुमार ने राजेंद्रनाथ की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है.एसडीआरएफ उत्तराखंड सरकार की स्पेशल फोर्स है. जो आपदा राहत कार्यों के लिए पूरी तरह ट्रेंड है. यही कारण है कि उत्तराखंड से बाहर भी एसडीआरएफ जवान अन्य कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.