main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

यूपी सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज को लेकर…

लखनऊ।कोरोना संक्रमण के कारण करीब 8 महीने से बंद इन शिक्षण संस्थानों को आज खोला जा रहा है. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में फिजिकल क्लासेज की छूट होगी. लखनऊ यूनिवर्सिटी में शताब्दी वर्ष समारोह के चलते 25 नवंबर तक क्लासेज बंद हैं. 25 नवंबर के बाद यूनिवर्सिटी फिजिकल क्लासेज पर फैसला लेगी. इतना ही नहीं अन्य विश्विद्यालय भी अब अपने हिसाब से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिजिकल क्लासेज चला सकते हैं।

50 फीसदी विद्यार्थी रहेंगे मौजूद
यूपी सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाने को लेकर गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे. कॉलेज स्टॉफ को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आदेश दिया गया है. निर्देश में छात्रों से अपील करते हुए कहा गया है कि सभी छात्रों को फेस कवर या मास्क पहनना होगा.

 

विद्यार्थियों को इन बातों का ध्यान रखना होगा
– मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा.
– छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना चाहिए.
– हॉस्टल में एक कमरे में सिर्फ एक छात्र को रहने की अनुमति.
– कंटेन्मेंट जोन में रहने वाले शिक्षक, कर्मचारी और स्टूडेंट को परिसर में आने की अनुमति नहीं.
– छात्रों को ऐसी गतिविधियां विकसित करनी चाहिए जो प्रतिरक्षा बढ़ाने में उपयोगी हों. इनमें व्यायाम, योग, ताजे फल खाना, स्वस्थ्य भोजन और समय से सोना शामिल है.
– छात्रों को कोविड- 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों के संबंध में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.
– बिना मास्क किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा .
– विजिटर्स को कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा .
– फिलहाल बायोमेट्रिक उपस्थिति पर रोक.
– स्टूडेंट्स लैपटॉप, स्टेशनरी, नोटबुक शेयर नही करेंगे.
– विभिन्न स्थानों से आ रहे स्टूडेंट्स को 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा.
– मेस में खाने के समय छोटे-छोटे बैच में छात्रों को बुलाया जाएगा.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button