उत्तराखंड

यूपी व उत्तराखंड के बीचफिर चलेगी स्पेशल रेलगाड़िया

देहरादून. कोरोना के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई थी. लॉकडाउन और कर्फ्यू होने के कारण यात्री ट्रेनों में यात्रा करने से परहेज करने लगे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे देश के सभी राज्य अनलॉक की तरफ बढ़ रहे हैं. राज्य अपने यहां कर्फ्यू में काफी ढील देने लगे हैं. लिहाजा रेलवे ने भी खुद को अनलॉक करना शुरू कर दिया है. उत्तराखंड को देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए फिर से स्पेशल ट्रेनें शुरू होने जा रही है. इन ट्रेनों को कोरोना में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए न चलाने का फैसला लिया गया था. लेकिन अब पूर्वोत्तर रेलवे इन ट्रेनों को फिर चलाने की तारीख तय कर दी हैं.
फिर से चलेंगे ये ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक 14 ऐसी स्पेशल ट्रेनें हैं जिन्हें फिर से चलाने का फैसला लिया गया है. ये स्पेशल ट्रेनें अगले आदेश तक चलती रहेंगी. यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट
02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन स्पेशल ट्रेन 15 जून, 2021 से चलेगी.05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 14 जून, 2021 से चलेगी. 05035 दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी. 05356 रामनगर-मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से शुरू हो जाएगी. 05355 मुरादाबाद-रामनगर स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से शुरू होगी.05356 रामनगर-मुरादाबाद के बीच स्पेशल ट्रेन 11 जून, 2021 से चलेगी.05325 टनकपुर-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन 12 जून, 2021 से चलेगी.05326 दिल्ली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 13 जून, 2021 से चलाई जाएगी. 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी. 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी.05038 कासगंज-कानपुरअनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2021 से चलेगी.05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन 17 जून, 2021 से चलेगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button