यूपी में 2 जनसभाओं के जरिये जनता को संबोधित करेंगे – पीएम मोदी !!
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हर रोज रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. इसी बीच आज बुधवार 2 मार्च को कई दिग्गज नेता कई जिलों में जनसभाएं करेंगे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कई नेता जनसभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को यूपी में 2 जनसभाओं के जरिये जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी रॉबर्ट्सगंज(सोनभद्र) में 1 बजे और गाजीपुर में 2 बजे जनसभा करेंगे. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ में रहेंगे और गृहमंत्री अमित शाह मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़, मोहब्बतपुर में 3:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व प्राथमिक या कक्षा एक के दुर्बल वर्ग के बच्चों के आवेदन शुरू !!
जनसभाओं को संबोधित
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सदर विधानसभा क्षेत्र के करतालपुर समीप 2:30 बजे और सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में 3:30 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 2 मार्च को सदर विधानसभा क्षेत्र के रानी की सराय चेक पोस्ट के पास 02:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज बुधवार को वाराणसी दौरा करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 4:30 बजे वाराणसी में उद्यमियों को संबोधित करेंगे.
इसके साथ ही सुहेलदेव समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का आज बुधवार को मिर्जापुर और भदोही का दौरा करेंगे. ओपी राजभर मिर्जापुर के बापू उपरोध इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को दोपहर 12:00 बजे संबोधित करेंगे. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा प्रत्याशी के पक्ष में 11:30 बजे भारतीय कला दर्शन इंटर कॉलेज मैदान खड़कपुर भदौही में जनसभा करेंगे.
देवरी विरोही मिर्जापुर
चंदौली और मिर्जापुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार को सुबह 11:30 बजे देवरी विरोही मिर्जापुर और दोपहर 1 बजे बबूरी जूनियर हाई स्कूल दीन दयाल नगर चन्दौली में रहेंगे. यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मीरजापुर, चन्दौली व गाजीपुर में दौरा करेंगे. इसके साथ ही AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के स्पोर्ट ग्राउंड मुबारकपुर में जनसभा का 12:00 बजे आयोजन होगा.