uncategrized

यूपी पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित !!

लखनऊ –  कोरोना संक्रमण व चुनाव के चलते पालीटेक्निक की 20 जनवरी से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। अब ये परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सोनकर ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्ष में हुई परीक्षा समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया।

आचार संहिता के उल्लंघन में 14 पर केस दर्ज

प्रदेश में 154 सरकारी, 19 अनुदानित और करीब 1177 प्राइवेट पालीटेक्निक की विषम सेमेस्टर, बैकपेपर, मल्टी प्वांइट इंट्री एवं क्रेडिट सिस्टम समेत सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित हो गईं हैं।पढ़ाई में व्यवधान न आए इसके लिए 22 जनवरी से आनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्णय लिया गया।शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षाएं हर साल 20 जनवरी से होती हैं। विद्यार्थियों से तकनीकी बोर्ड परीक्षा फार्म भरवा चुका है। परीक्षा में करीब दो लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर अन्य तैयारी शुरू भी कर दी हैं लेकिन विधान सभा और कोरोना महामारी के ओमीक्रान वेरिएंट के बढऩे से परीक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।

जानकारों का कहना है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद यह मान कर चल रहा था कि विधान सभा चुनाव मार्च में होंगे लेकिन उसका अनुमान गलत साबित हुआ।लखनऊ। राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों को 23 जनवरी तक बढ़ा दिया है। दरअसल सरकार ने पहले राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षिक संस्थान 23 जनवरी तक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। बता दें कि राज्य में सबसे पहले सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था वहीं इसे बाद में आगे की कक्षाओं और कॉलेजों के लिए भी लागू कर दिया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button