राज्य

यूपी ने कहा- नो थैंक्स, सूखे पर राजनीतिः केंद्र सरकार ने बुंदेलखंड में भेजा पानी

नई दिल्ली.केंद्र सरकार ने सूखे से बेहाल यूपी के बुंदेलखंड में गुरुवार को ट्रेन से पानी भेजा। हालांकि, यूपी सरकार ने इसे लेने से इनकार कर दिया। अखिलेश सरकार ने कहा है कि यहां लातूर जैसे हालात नहीं हैं। बता दें कि यूपी और मध्य प्रदेश में बुंदेलखंड में आने वाले 13 जिले सूखे की चपेट में हैं। केंद्र की तरफ से पानी के टैंकों से भरी ट्रेन झांसी में खड़ी है। यूपी सरकार ने कहा- हमारे हालात लातूर जैसे नहीं…
– यूपी के वॉटर रिसोर्स मिनिस्टर शिवपाल यादव ने कहा, ” हमने पानी की व्यवस्था की है। ट्रेन से भेजे गए पानी को स्टोर करने की जगह हमारे पास नहीं है।”
– यूपी के चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने कहा है कि फिलहाल वाॅटर ट्रेन की जरूरत नहीं है। अगर होगी तो केंद्र से कहेंगे।
– उन्होंने कहा, ”टैंकरों से गांवों में तालाब भरे जा रहे हैं। खाने का समान अप्रैल महीने में ही बांटा जा चुका है।”
– एसपी के स्पोक्सपर्सन सीपी राय ने कहा, ”हमने खुल गांवों में पानी के इंतजाम किए हैं। ये सिर्फ केंद्र की नौटंकी है।”
– बता दें कि सात मई को यूपी के सीएम दिल्ली में पीएम से मुलाकात करने वाले हैं।
– केंद्र सरकार ने वाटर ट्रेन भेजकर सूखे की मार झेल रहे महाराष्ट्र के लातूर इलाके की प्यास बुझाई है।
– अब सरकार ने 10 पानी के टैंकरों वाली वाॅटर ट्रेन कोटा से महोबा भेजी, लेकिन ये झांसी स्टेशन पर खड़ी है।
यूपी सरकार पहले दे चुकी है पैकेज
– यूपी सरकार ने अपने बजट में बुंदेलखंड के विकास और सूखा राहत के लिए 1400 करोड़ का पैकेज दिया है।
– 2011 की सेंसस के मुताबिक, बुंदेलखंड इलाके की कुल आबादी 18.3 मिलियन है।
– यहां पिछले तीन साल से अच्छी बारिश नहीं हुई। जिसकी वजह से सूखे के हालात हैं।
– किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और इलाके की ज्यादातर आबादी रोजगार की तलाश में दिल्ली, मुंबई, और लखनऊ का रुख कर चुकी है।
– ज्यादातर गांव सूने हो गए हैं। कुछ में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रहते हैं, लेकिन कमाने वाले सभी युवा बाहर काम करते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button