main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

यूपी को नल जल की सौगात, पीएम ने 5,555 करोड़ रुपये की परियोजना का किया उद्घाटन

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जल जीवन मिशन, उत्घ्तर प्रदेश के अन्घ्तर्गत विंध्घ्य क्षेत्र के मिर्जापुर एवं सोनभद्र जिलों की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्घ्यास वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्घ्यम से किया। योजना पर कुल 5,555.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्घ्यमंत्री योगी आदित्घ्यनाथ मुख्घ्य कार्यक्रम स्घ्थल सोनभद्र जिले के विकास खंड चतरा की ग्राम पंचायत करमांव में शामिल हुए। अपने संबोधन में मुख्घ्यमंत्री ने कहा कि सरकार मिर्जापुर में नौ और सोनभद्र में 14 परियोजना शुरू करने जा रही है जिससे 41 लाख से ज्घ्यादा ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात मिलेगी। जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button