उत्तर प्रदेश

यूपी के 12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी 

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी की सिराथू सीट से मैदान में हैं. जबकि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से एक बार फिर ताल ठोक रहे हैं. इसके अलावा प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी पार्टी के गठबंधन के कैंडिडेट के रूप में बीजेपी को टक्कर दे रही हैं. यहीं की रामपुर खास विधान सभा सीट से कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी मैदान में हैं. जबकि अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी सदर, तो योगी कैबिनेट के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी विधान सभा, प्रयागराज पश्चिम से मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रयागराज दक्षिण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, चित्रकूट से राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और गोंडा सदर से बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह समेत कई दिग्‍गज मैदान में हैं.

जान लें कि आज तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरांव, चायल, फूलपुर, मेजा, प्रतापपुर, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कुर्सी, कोरांव, कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रूदौली, हैदरगंज, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोंसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिन्गा, श्रावस्ती, महनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्ननलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा विधान सभा सीट पर मतदान .
बता दें कि आज (रविवार को) उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में मतदान. इसमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button