uncategrized
यूपी के सांसदों से मिलेंगे शाह: BJP नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग का दूसरा दिन
इलाहाबाद. नरेंद्र मोदी बीजेपी की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में हिस्सा लेने केपी कॉलेज ग्राउंड पहुंच गए हैं। देर शाम वो यहां एक रैली को भी ऐड्रेस करेंगे। इलाहाबाद में चल रही इस मीटिंग को अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बेहद अहम माना जा रहा है। आज सुबह कई बड़े बीजेपी नेता संगम में डुबकी लगाने भी पहुंचे। मेन फोकस यूपी पर…
– दूसरे दिन की शुरुआत अमित शाह यहां के 71 सांसदों ये मुलाकात कर करेंगे।
– बता दें, रविवार को हुई मीटिंग में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के गेम प्लान को लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन मीटिंग में मेन फोकस यूपी को लेकर ही है।
– मोदी ने यूपी को ध्यान में रखते हुए ही बीजेपी सरकार के दो सालों के जश्न की शुरुआत सहारनपुर से की थी।
– साथ ही, नोएडा में ‘स्टैंडअप इंडिया’ और बलिया में ‘उज्ज्वला’ योजना की शुरुआत की थी।
– आज वह पार्टी के नेताओं से नई पॉलिटिकल सिचुएशन पर बात करेंगे।
– साथ ही, नोएडा में ‘स्टैंडअप इंडिया’ और बलिया में ‘उज्ज्वला’ योजना की शुरुआत की थी।
– आज वह पार्टी के नेताओं से नई पॉलिटिकल सिचुएशन पर बात करेंगे।
यूपी में आसान नहीं बीजेपी राह…
– बता दें, यूपी में बीजेपी की जीत आसान नहीं है, क्योंकि पार्टी का यहां कोई साफ वोट बैंक नहीं है।
– मुलायम सिंह यादव और मायावती को मात देने के लिए बीजेपी को इनकी जातिगत राजनीति को तोड़ना होगा।
– मुलायम सिंह यादव और मायावती को मात देने के लिए बीजेपी को इनकी जातिगत राजनीति को तोड़ना होगा।
सीएम कैंडिडेट का नाम अनाउंस करना जरूरी?
– बीजेपी को यह भी देखना होगा कि यूपी में मोदी मैजिक काम करेगा या नहीं।
– साथ ही, बिहार में हारने के बाद सीएम पद के लिए यूपी में चेहरा अनाउंस किया जाएगा कि नहीं।
– असम में भी बीजेपी तब जीती थी, जब पार्टी ने सर्बानंद सोनोवाल को सीएम कैंडिडेट के रूप में आगे किया था।
– हालांकि, यूपी में होने वाली जातिगत राजनीति को देखते हुए सीएम पद के चेहरे को अनाउंस करना आसान नहीं होगा।
– साथ ही, बिहार में हारने के बाद सीएम पद के लिए यूपी में चेहरा अनाउंस किया जाएगा कि नहीं।
– असम में भी बीजेपी तब जीती थी, जब पार्टी ने सर्बानंद सोनोवाल को सीएम कैंडिडेट के रूप में आगे किया था।
– हालांकि, यूपी में होने वाली जातिगत राजनीति को देखते हुए सीएम पद के चेहरे को अनाउंस करना आसान नहीं होगा।
ऐसी है बीजेपी की पॉलिटिक्स
– बता दें, यूपी में बीजेपी के पास पिछड़ा, दलित या सवर्ण जाति से कोई बड़ा चेहरा नहीं है।
– राजनाथ सिंह ने पहले ही सीएम कैंडिडेट बनने के ऑफर को ठुकरा दिया है।
– फिलहाल, वरुण गांधी और स्मृति ईरानी के नाम की चर्चा है।
– बीजेपी सपोर्टर्स ने भी कई जगहों पर वरुण गांधी के पोस्टर्स लगाए हैं, जिन्हें सीएम बनाने की मांग की जा रही है।
– हालांकि, बीजेपी नेशनल सेक्रेटरी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि होर्डिंग्स और पोस्टर किसी की पॉपुलैरिटी का पैमाना नहीं हैं।
– राजनाथ सिंह ने पहले ही सीएम कैंडिडेट बनने के ऑफर को ठुकरा दिया है।
– फिलहाल, वरुण गांधी और स्मृति ईरानी के नाम की चर्चा है।
– बीजेपी सपोर्टर्स ने भी कई जगहों पर वरुण गांधी के पोस्टर्स लगाए हैं, जिन्हें सीएम बनाने की मांग की जा रही है।
– हालांकि, बीजेपी नेशनल सेक्रेटरी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि होर्डिंग्स और पोस्टर किसी की पॉपुलैरिटी का पैमाना नहीं हैं।
अमित शाह ने उठाया था कैराना मुद्दा
– रविवार को सम्मेलन में बोलते हुए अमित शाह ने कैराना मुद्दे को उठाया था।
– उन्होंने आरोप लगाया कि कैराना में हिंदुओं को पलायन करने के लिए फोर्स किया जा रहा है।
– इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अमित शाह ने कैराना मुद्दे पर चिंता जताई है।
– वहां हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राजनीति में धुव्रीकरण करने के आरोपों को खारिज कर दिया था।
– वहां हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राजनीति में धुव्रीकरण करने के आरोपों को खारिज कर दिया था।