यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या के विकास को लेकर नितिन गडकरी से की मुलाकात

दिल्ली. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यानी मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा और रामवन गमन मार्ग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. अब इनके दोनों जगह के विकास के लिए 7 अगस्त को अयोध्या में बैठक बुलाई है. इसमें इस क्षेत्र के सभी सांसद, विधायक और लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जुड़े अधिकारी शामिल रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि अयोध्या के चौरासी कोसी यात्रा और रामवन गमन मार्ग को लेकर चर्चा हुई है. जबकि 7 अगस्त के दिन अयोध्या में इस क्षेत्र में आने वाले सभी सांसद, विधायक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान चौरासी कोसी यात्रा और रामवन गमन मार्ग को लेकर एक अहम बैठक होगी.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने बताया कि चौरासी कोसी यात्रा का मार्ग जो पहले 30 मीटर का बनने वाला था वो अब 45 मीटर का फोरलेन मार्ग बनेगा. इसको लेकर केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है. रामवन गमन मार्ग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार पॉकेट में बनाया जाएगा. एक पॉकेट पूरा हो गया है और दूसरे पर काम चल रहा है. यही नहीं, एक के लिए अभी भूमि अधिग्रहण का काम जल्दी शुरू किया जाएगा. इसके साथ मौर्य ने उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने में सहायता देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. यही नहीं, दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश की अन्य परियोजनाएं जो पाइप लाइन में हैं, उनको लेकर भी चर्चा हुई है.
यूपी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के उन्नाव में रैली की अनुमति नहीं देने के आरोप कहा कि वो अनुमति मांगे तो, वो खुद ट्विटर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. घर में बैठकर ट्वीट कर देते हैं, अनुमति मांगना नहीं है और आरोप लगाना है.