यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ई-डॉक पोर्टल की शुरुआत की
लखनऊ । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अपने लोन के ई-डॉक्युमेंटेशन के लिए यूनियन ई-डॉक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया। इस पोर्टल की लांचिंग यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय लखनऊ से रवीन्द्र जायसवाल मंत्री स्टैम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन के कर कमलों से सम्पन्न हुई। इस मौके पर रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि इस पोर्टल से लोगो को संपत्ति के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अब 12 साला सूचनाएं किसी भी समय प्राप्त की जा सकती है। इस पोर्टल के माध्यम से ग्राहक अपने दस्तावेजो का भौतिक दस्तावेजीकरण के स्थान पर डिजिटल दस्तावेजीकरण आसानी से कर सकते है। इस अवसर पर मिनिस्थी एस नायर भा.प्र.से. आईजी, स्टैम्प एवं पंजीयन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर वीना कुमारी, प्रमुख सचिव स्टैम्प एवं पंजीयन उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय से बैंक के मुख्य महाप्रबंधक आशीष पाण्डेय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लखनऊ अंचल के क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव मिश्रा, वाराणसी अंचल के महाप्रबंधक सीएम मिनोचा एवं बैंक के उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य क्षेत्र प्रमुख वेब द्वारा कार्यक्रम से जुड़े रहे।