Ukraine-Russia यूक्रेन-रूस: सीजफायर को लेकर बनाया जा रहा है दबाव?
नई दिल्ली। Ukraine-Russia: Pressure being built on ceasefire? यूक्रेन के कुछ इलाकों में अभी भी भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने युद्ध के बीच फंसे अपने नागरिकों को लेकर चिंता जताई है। प्रेस कांफ्रेंस में मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सरकार छात्रों को लेकर बहुत चिंतित है। युद्धक्षेत्र सूमी से छात्रों की निकासी के लिए वहां युद्धविराम को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी कि रूस और यूक्रेन की सरकारों पर सूमी में भी युद्धक्षेत्र घोषित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा- सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सरकार चिंतित
भारतीय सरकार कई माध्यमों के जरिए सीजफायर घोषित करने के लिए बात कर रही है। ताकि भारतीय छात्रों को वहां से एक सुरक्षित गलियारा बनाकर बाहर निकाला जा सके। बागची ने बताया कि सरकार ने युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों से सावधानी बरतने की भी अपील की है। उन्होंने बताया कि छात्रों को सुरक्षित स्थानों के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें अनावश्यक जोखिम से बचने की भी सलाह दी गई है।
DCGI डीसीजीआई ने शर्तों के तहत दी थी अनुमति? जाने क्या है मामला
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय और दूतावास के अधिकारी सूमी में फंसे छात्रों से लगातार संपर्क में हैं। उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। ज्ञात हो कि रूस और यूक्रेन के बीच 10 दिनों से जंग जारी है, लेकिन इस बीच रूस ने सीजफायर का एलान कर दिया है। जंग में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा।
आजमगढ़ में अखिलेश ने किया एलान? रीता बहुगुणा……
ग्रीन कारिडोर बनाने के लिए सीजफायर का एलान हुआ है। रूस के इस कदम से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में मदद मिलेगी। उधर, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त की रिपोर्ट के अनुसार, 24 फरवरी को रूस की ओर से शुरू किए गए हमले के बाद 3 मार्च तक 12 लाख से अधिक शरणार्थियों ने यूक्रेन छोड़ दिया है।