‘यूक्रेन देखेगा इससे बुरा दौर…’

पेरिस: अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन कॉल के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मानना है कि यूक्रेन में अभी “सबसे बुरा घटित होने वाला है.” फ्रांसीसी राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने कहा कि इस फोन कॉल के दौरान इमैनुएल मैक्रों से पुतिन की जो बात हुई उसमें “संपूर्ण” यूक्रेन को जब्त करने के इरादे प्रकट हो रहे थे.
“राष्ट्रपति मैक्रों को उम्मीद है कि यूक्रेन में सबसे बुरा अभी आने वाला है, जैसा राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें बताया था.” फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सहयोगी ने आगे कहा, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमसे जो कहा, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं था जो हमें युद्ध की समाप्ति को लेकर आश्वस्त करे. वह यूक्रेन में सैन्य ऑपरेशन जारी रखने के लिए बहुत दृढ़ संकल्पित दिखे.”
”व्लादिमीर पुतिन पूरे यूक्रेन पर नियंत्रण करना चाहते हैं. पुतिन के शब्दों में, यूक्रेन को ‘डी-नाज़िफाई’ करने के लिए वह अपने सैन्य ऑपरेशन को अंत तक अंजाम देंगे. आप समझ सकते हैं कि ये शब्द किस हद तक चौंकाने वाले और अस्वीकार्य हैं. राष्ट्रपति मैक्रों ने उनसे (पुतिन) कहा कि यह सच नहीं हो सकता, कह दीजिए यह बातें झूठी हैं.”