लखनऊ

युवा साहित्यकारों को किया सम्मानित

लखनऊ  जिस राष्ट के नागरिक और वहां का समाज अगर साहित्य और अपने साहित्यकारों का सम्मान नहीं करता तो वह देश अपनी परम्परा को लम्बे समय तक जीवित रख पाता है साहित्य व साहित्यकार ही हमारी परम्परा को यशस्वी बनाते हंै और इसका सम्मान हमारा कर्तव्य है भाऊराव देवरस सेवा न्यास युवा साहित्यकारों को सम्मानित करके राष्ट्रीय जिम्मेदार को निभा रहा है उक्त बातें निराला नगर स्थित माधव सभागार में आयोजित पं प्रतापनारायण मिश्र स्मति समारोह में युवा साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने कहीं आगे कहा कि पं प्रतापनारायण मिश्र भी ऐसे कालजयी रचनाकार थे जिन्होंने क्या कहती है सरयू धारा नामक पुस्तक लिखकर अनमोल कार्य किया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button