main slideउत्तराखंड

युवा पीढ़ी पर्यटन को बढ़ावा दे : सतपाल महाराज

ऋषिकेश। कृषि एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि युवा पीढ़ी उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा दे। पुरानी संस्कृति को बचाए। लघु उत्पादों का उत्पादन करें । महाराज ने यह आह्नवान मंगलवार को योग नगरी रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में किया। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से मांग करेंगे कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऋषिकेश से पोंटा साहिब होते हुए चंडीगढ़ को भी रेल लाइन से जोड़ें । उनका मानना है कि उत्तराखंड पर्यटन व संसाधन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। स्थानीय लोगों का पलायन रोकने के लिए होटल व छोटे-रेस्टोरेंट्स को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। महाराज ने कहा कि राज्य सरकार 15 लाख रुपये तक का अनुदान भी बेरोजगारों को उपलब्ध करा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button