युवाओ के जज्बे को सलाम ..
26 जनवरी को 26 युवाओं ने किया रक्तदान।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रूबरू फाउंडेशन, दानवीर फाउंडेशन, एस एन फाउंडेशन, कन्यादान फाउंडेशन व समाज सेविका नेहा सिंह के साथ सभी संस्थाओं ने एक जुट होकर इस वर्ष यज्ञा चेरिटेबल ब्लड बैंक जानकीपुरम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । ये अपने आप में एक अनूठा रक्तदान शिविर रहा।
जहां सारे समाज सेवी बिना किसी प्रतिस्प्रधा के एक साथ एक मंच पर आ कर इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बने। शिविर मे करीब 26 यूनिट ब्लड़ डोनेट किया गया। सभी रक्त दाताओं को ब्लड बैंक द्वारा सम्मानित भी किया गया और उपहार स्वरूप कॉफी मग दिया गया। इससे पहले भी कई रक्तदान शिविर इन संस्थाओ द्वारा लगाये जा चुके है । इस स्वैछिक रक्तदान शिविर मे रूबरू फाउंडेशन के सचिव मोहम्मद अज़हर हुसैन ने अपने भाषण में कहा” हम सभी आज अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं इस आयोजन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
90 दिनों में 14,000 गाड़ियां हुई डिलीवर, बेस्ट सेलर बनी ये कार !!
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है। आज ही के दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। हम सभी जानते हैं कि भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन राष्ट्र का अपना कोई संविधान नहीं था, इसी दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ, जिसे बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने बनाया था। 26 जनवरी को 26 लोग ने ब्लड ब्लड डोनेट किया जिनके नाम इस प्रकार है :- अज़हर हुसैन,चारु खरे,मिस्बाह,नेहा सिंह,इमदाद इमाम, आदिल अब्बास,सैफ,बलराज ढिल्लन,ज्ञान तिवारी,फरहीन,शशांक,रजत सिंह,ऋषि सरदाना, काजल बक्शी, अंतिमा,हर्षित,सुहैल खान,जीशान,जयंती शुक्ला,दीपिका सेन, आदि।
समाज सेवक मोहित शर्मा का कहना हैं कि समस्त संस्थाओं ने मिलकर ब्लड डोनेट करने की जो पहल की है वह अतुल्य है। भारत के इस राष्ट्रीय पर्व पर नौजवान युवा को प्रेरित करती है कि वह आगे बढ़कर अपने सहयोग द्वारा देश को सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। उन्होंने अपने सहयोगियों को इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया।
अंकिता अवस्थी ने कहा आज इसी संविधान के वजह से हमारा देश पूर्ण गणतंत्र है,इस दिन सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं। एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बात है।