main slideउत्तर प्रदेशकानपुरप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

युवक की नामसमझी ने खतरे में डाली हजारों जानें, देखिये विडिओ

कानपुर। कानपुर शहर में शनिवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोगों के दिल दहल गए। वीडियो में एक युवक की नामसमझी साफ नजर आई, जिसकी वजह से हजारों लोगों की जानें खतरे में पड़ गईं। वह क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़कर भाग निकला और ट्रेन आते ही बाइक के परखचे उड़ गए। आरपीएफ ने बाइक के नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, कासंगज-अनवरगंज रेल रूट पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रावतपुर रेलवे क्रासिंग बंद थी। कासगंज की आरे से सुपर फास्ट ट्रेन आने वाली थी, जो सेंट्रल की ओर जा रही थी। गेटमैन ने रावतपुर क्रॉसिंग का फाटक बंद कर दिया था, बावजूद इसके कई वाहन सवार बैरियर के नीचे से अपनी बाइक निकाल रहे थे। इसी बीच एक युवक ने भी बाइक बैरियर के नीचे निकाली और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस बीच अचानक सामने ट्रेन आते देखकर बाइक छोड़कर पीछे की ओर भाग निकला। लोगों ने शोर मचाया लेकिन तबतक सुपरफास्ट ट्रेन आ गई। ट्रेन तेजी से बाइक से टकराते हुए निकली तो बाइक के परखच्चे उड़ गए।

ट्रेन से टकरार बाइक के टुकड़ा उछलकर आसपास गिरते रहे, हालांकि टुकड़ों से क्रासिंग के आसपास खड़े सैकड़ों लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंची। लोगों में चर्चा रही कि यदि बाइक पहियों में फंस जाती तो ट्रेन भी डिरेल हो सकती थी, जिसे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, भगवान का शुक्र ही रहा कि खतरे में आए कासिंग के आसपास खड़े लोग और ट्रेन में सवार यात्री सुरक्षित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button