अंतराष्ट्रीय

युद्ध की तैयारी रखें मजबूत सेना:जिनपिंग

बीजिंग. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ल्हासा में शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे युद्ध की तैयारी को पूरी तरह से मजबूत करने को कहा है. भारत की सीमा के करीब तिब्बत की पहली बार यात्रा करने वाले जिनपिंग के इस बयान से ड्रैगन की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनातनी चल रही है.

भारत के अरुणाचल प्रदेश से लगते न्यिंगची सहित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र के जिनपिंग के अघोषित दौरे की खबर उजागर करने के एक दिन बाद सरकारी मीडिया ने ल्हासा में उनके शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मिलने की खबर दी है. खबरों के मुताबिक जिनपिंग ने तिब्बत में दीर्घकालिक स्थिरता एवं समृद्धि के महत्व को रेखांकित किया है.

जिनपिंग चीनी सेना की तिब्बत कमान के शीर्ष अधिकारियों से मिले और सैनिकों के प्रशिक्षण कार्य तथा युद्ध तैयारी को पूरी तरह मजबूत करने का आह्वान किया. राष्ट्रपति के रूप में जिनपिंग का यह पहला तिब्बत दौरा था जो बुधवार से शुक्रवार तक चला. लेकिन चीन की आधिकारिक मीडिया ने शुक्रवार को इसके संपन्न होने तक इससे संबंधित खबर को गोपनीय रखा.

जिनपिंग अपनी इस यात्रा के तहत पहले न्यिंगची गए जो भारत के अरुणाचल प्रदेश से लगती सीमा पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण एक नगर है. गुरुवार को वह न्यिंगची रेलवे स्टेशन पहुंचे और इससे संबंधित चीजों के बारे में जानकारी ली. सरकारी मीडिया ने कहा कि उनकी यह यात्रा तिब्बत में तैनात सैन्य अधिकारियों से मुलाकात के साथ शुक्रवार को संपन्न हुई. अधिकारियों के साथ मुलाकात में उन्होंने तिब्बत में दीर्घकालिक स्थिरता एवं समृद्धि के महत्व को रेखांकित किया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button