यामी गौतम का दिखा दमदार अवतार …

यामी गौतम स्टारर ‘ए-थर्सडे’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि थ्रिलर और सस्पेंस से भरी रोमांचक फिल्म है. इस फिल्म का ट्रेलर ही इतना दिलचस्प है कि आप फिल्म देखना चाहेंगे. इसे बेहजाद खंबाटा ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में यामी गौतम के अलावा नेहा धूपिया डिंपल कपाड़िया अतुल कुलकर्णी और करणवीर शर्मा हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में ही यामी गौतम का जबरदस्त अवतार नजर आ रहा है. इसके पहले यामी गौतम कभी इस तरह के कैरेक्टर में नहीं नजर आई हैं.
‘ए-थर्सडे’का ट्रेलर किंडरगार्टन टीचर नैना जायसवाल (यामी गौतम) से होती है जो कोलावा पुलिस स्टेशन फोन करके बताती है कि 16 बच्चों को उसने बंधक बना लिया है. नैना के इस कदम से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच जाता है. अतुल कुलकर्णी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं जो नैना से उसकी डिमांड पूछते नजर आते हैं.
ट्रेलर में यामी गौतम दमदार अवतार में नजर आ रही हैं. ट्रेलर में नेहा धूपिया एक पुलिस की भूमिका में हैं और वो इस दौरान कोशिश करती हैं कि यामी को समझा बुझाकर बच्चों को रिलीज किया जाए. लेकिन वह मानती नहीं, उल्टा धीरे-धीरे नैना की डिमांड बढ़ने लगती है. उसके बाद किडनैपर प्रधानमंत्री से बात करने की मांग करती है. यह सुनकर हर कोई शॉक्ड रह जाता है. डिंपल कपाड़िया फिल्म में पीएम का किरदार निभा रही हैं.
काम नहीं करना चाहती सुपरस्टार्स के साथ ‘श्रीवाली’ रश्मिका मंदाना !!
इस बीच नैना यामी गौतम एक अलग ही डिमांड कर खलबली मचा देती है. नैना कहती है कि अगर उसकी डिमांड नहीं मानी गई तो हर घंटे पर वो एक बच्चे को गोली मारेगी. अगर ऐसा प्रशासन नहीं चाहता है तो 5 करोड़ का इंतजाम करना होगा. जब नैना से यह कहा जाता है कि 5 करोड़ लेने पर वो बच्चों को छोड़ देगी तो वो कहती है कि 5 करोड़ लेकर एक बच्चे को फ्री करेगी. यह ट्रेलर पूरी तरह सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है. अब कहानी में आगे क्या होगा यह देखने के लिए दर्शकों को फिल्म का इंतज़ार करना होगा.