लखनऊ
यात्रियों के पकड़े जाने पर लगेगा जुर्माना
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अर्न्तगत गोला गोकरननाथ रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे गुड्स साइड़िग पर विभिन्न वस्तुओं की लोड़िग एवं अनलोड़िग हेतु रेलवे कर्मचारियों श्रमिकों तथा माल लदान/उतरान में प्रयुक्त वाहनों का आवागमन बना रहता है। यह गुड्स साइड़िग मार्ग पूर्णतया रेलवे से संबंधित कर्मचारियों व्यापारी गणों, श्रमिकों तथा अधिकृत वाहनों के उपयोग के लिए है।
यह जानकारीउक्त मार्ग पर अनाधिकृत रूप से पैदल, दो पहिया वाहन एवं बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित है तथा ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर रेल अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी स्थानीय क्षेत्र वासियों से रेलवे प्रशासन द्वारा अपील की जाती है कि स्टेशन पर जाने के लिए उपयुक्त मार्ग एवं प्रवेश द्वार का उपयोग किया जाये।