अयोध्या
यातायात पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक
अयोध्या । एसएसपी अयोध्या द्वारा स्वयं यातायात नियमों का कराया गया पालन एवं एसएसपी अयोध्या, यातायात पुलिस अयोध्या द्वारा छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।यातायात माह नवंबर 2021 के अन्तर्गत एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा लोगो को जागरूक किया गया व गाड़ियों में लगी काली फिल्म उतारी गयी इसके साथ ही अयोध्या पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के दौरान गुरू नानक इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं को यातायात के नियम पालन करने हेतु जागरूक किया गया
पंपलेट देकर जानकारी दी गयी। बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने तथा बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया गया, साथ-साथ उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन भी किया गया। यातायात नियमों का पालन सम्बन्धी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट हेलमेट पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन ईयर फोन का प्रयोग न करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया ।सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयध्या शैलेश कुमार पाण्डेय सहित सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल, क्षेत्राधिकारी यातायात, आर.टी.ओ. अधिकारी व यातायात प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।