main slideअंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

यह रिकॉर्ड बनाने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय Ravindra Jadeja !!

मोहाली  –  रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक और बड़ा कारनामा किया है. भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेल जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मैच के दूसरे दिन वे लंच तक 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. उनके इंटरनेशनल करियर में 5034 रन हो गए हैं. वे भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के नाम था. लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 468 रन बना लिए हैं.

पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9031 रन निकले. इसके अलावा कपिल ने 687 विकेट भी झटके. नाबाद 175 रन की सबसे बड़ी पारी भी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा मोहाली में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 284वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे किए. इसके अलावा जडेजा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 468 विकेट भी ले चुके हैं. वे चोट से वापसी कर रहे हैं. लेकिन अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. इससे पहले टी20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

करियर का दूसरा शतक लगाया – 33 साल के रवींद्र जडेजा का यह इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा शतक है. इस मैच से पहले वे 57 टेस्ट की 84 पारियों में 34 की औसत से 2195 रन बना चुके थे. एक शतक और 17 अर्धशतक लगाया था. 232 विकेट भी लिए हैं. वहीं वनडे की 113 पारियों में 33 की औसत से 2411 रन बनाए. 13 अर्धशतक जड़ा. 188 विकेट भी अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने 326 रन बनाए हैं और 48 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए सीएसके (CSK) ने उन्हें 16 करोड रुपए में टीम में शामिल किया है.

किसी को पुतिन की हत्या के लिए सामने आना होगा

मोहम्मद शमी नहीं खेल सके हैं खाता – 122 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट पर 514 रन हैं. रवींद्र जडेजा 142 और मोहम्मद शमी 00 रन पर खेल रहे हैं. दोनों 43 रन की साझेदारी कर चुके हैं. इस दौरान जडेजा ने 38 बनाए हैं जबकि 6 रन अतिरिक्त के रूप में मिले.

जडेजा
जडेजा की पारी

ऐसी रही जडेजा की पारी

जयंत यादव 2 रन बनाकर आउट – टीम इंडिया को 8वां झटका लगा. जयंत यादव 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 471 रन है. रवींद्र जडेजा 104 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टीम इंडिया का लक्ष्य 500 रन
टीम इंडिया ने दूसरे दिन लंच के बाद फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है. टीम ने अब तक 7 विकेट पर 468 रन बना लिए है. टीम का लक्ष्य 500 रन है, ताकि उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी ना करनी पड़े. जैसे-जैसे खेल बढ़ेगा. पिच धीमी होती जाएगी.

पहले सेशन में भारत ने बनाए 111 रन – भारत टीम ने दूसरे दिन पहले सेशन में 27 ओवर 111 रन बनाए और एक विकेट गंवाया. आर अश्विन 61 रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह उनका टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर है. जयंत यादव भी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर लंच तक 7 विकेट पर 468 रन है.

4 साल बाद रवींद्र जडेजा ने जड़ा शतक – रवींद्र जडेजा का यह टेस्ट करियर का दूसरा शतक है. उन्होंने 4 साल बाद शतक लगाया. उन्होंने पहला शतक 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में लगाया था. तब उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे. अब उनके पास टेस्ट का बेस्ट स्कोर बनाने का मौका है. वे नाबाद 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 7 विकेट पर 461 रन है. उन्होंने 160 गेंद का सामना किया. 10 चौके लगाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button